शिमला: हिमाचल प्रदेश में 2 जून से 6 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को कुल्लू, कांगड़ा, चंबा और मंडी जिले में हल्की आंधी की संभावना जताई गई है। वहीं 2 जून से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग की तरफ से मानसून को लेकर जानकारी दी गई कि केरल में मानसून आ गया है और धीरे धीरे देशभर में मानसून दस्तक देने वाला है। हिमाचल प्रदेश में 24 जून तक मानसून की दस्तक संभव है और फिलहाल 6 जून तक ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है।
गौरतलब है कि एक हफ़्ते पहले प्रदेश भर में भारी बारिश हुई थी और लाहुल स्पीति और किन्नौर के कुछ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली।







