हमीरपुर: भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की 2 दिवसीय बैठक सर्किट हाउस हमीरपुर में आयोजित है। बैठक का आज पहला दिन था। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 6 और 7 जून को हमीरपुर में प्रस्तावित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की ये बैठक की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की।
बता दें कि इस बैठक के लिए सभी तैयारियां पहले ही की जा चुकी हैं। 6 जून को प्रदेश स्तरीय बैठक में पहले प्रदेश पदाधिकारी बैठक होगी, जिसमें 60 सदस्य भाग लेंगे। उसके बाद कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 14 सदस्य भाग लेंगे। वहीं, 7 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें 303 लोग अपेक्षित हैं। चुनावों से ठीक पहले भाजपा के इस मंथन को बेहद खास माना जा रहा है।







