होशियारपुर:- खबर होशियारपुर के गांव चब्बेवाल के अधीन पड़ते गांव सीना से है जहां पर आज बाद दोपहर चब्बेवाल के नजदीक दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस स्कूल से बच्चों को लेकर अलग-अलग गांव से बच्चों को छोड़ते हुए जा रही थी जब जे बस गांव सीना के पास पहुंची तो वहां वह एक खेत में पलट गई जिसमें 6 साला बच्ची की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मृत बच्ची पहली क्लास की विद्यार्थी मृत बच्ची की पहचान जजनूर कौर पुत्री इकबाल सिंह वासी गांव हाटा के रूप में हुई हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत थाना चब्बेवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने अपनी अगली कार्रवाई शुरू कर दी मृतक के पिता इकबाल सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर अपने किसी दोस्त को बस की ट्रेनिंग दे रहा था उसको पहले भी कई बार रोका गया और लगता है आज भी बस को बस ड्राइवर नहीं बस सीखने वाला उसका दोस्त चला रहा होगा जिसके कारण बस क्षेत्र में पलट गई यह दोष बस ड्राइवर पर मृतक के पिता इकबाल सिंह ने लगाए बस के हादसा होने के बाद भी स्कूल की तरफ से स्कूल का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही स्कूल का कोई भी स्टाफ का मेंबर घटनास्थल पर पहुंचा है जिसको लेकर भी बच्चों के पैरंट्स में बहुत गुस्सा नजर आया मृतक के पिता इकबाल सिंह ने सरकार और प्रशासन से इंसाफ की मांग की गुहार लगाई कि उन्हें अपनी बच्ची की मौत का इंसाफ चाहिए







