दसूहा होशियारपुर के दसूहा की नितिका ने सीबीएसई की मेडिकल परीक्षा में 98.40 और कॉमर्स की वंशिका ने 98.40 नंबर लेकर जिले में नाम रोशन किया।
पत्रकारों से बात करते हुए नितिका ने कहा की मेरे टॉप होने में सबसे बड़ा हाथ मेरे माता पिता स्कूल अध्यापक और स्कूल के प्रिंसिपल का है वहीं उन्होंने कहा कि मैं आगे मेडिकल की पढ़ाई कर कर एक डॉक्टर बनना चाहती हूं और लोगों की सेवा करना चाहती हूं वहीं
वंशिका ने कहा की जो मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं उसमें मेरे माता पिता कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापक प्रिंसिपल का बड़ा योगदान है 
वही नितिका की माता रजनी ने कहा कि मेरी बेटी शुरू से ही बहुत लाइक है मुझे आस थी के मेरी बेटी टॉप कार हमारा नाम रोशन करेगी।
वही कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों के टॉप करने पर सभी को बधाई दी है उन्होंने कहा कि कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में 60 बच्चों के 90% से ऊपर नंबर है उन्होंने कहा की इस उपलब्धि के लिए स्कूल टीचर और बच्चों का विशेष योगदान है ।






