10 अगस्त 2022 को 11:00 से 13 विधानसभा का 15 सत्र जो कि मॉनसून सत्र के रूप में शुरू होगा,
इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी 10 अगस्त 2022 को सदन में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे तथा 11 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है जबकि 13 अगस्त को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जाएगा।
सदस्यों से कुल 362 सूचनाएं प्राप्त हुई है जिसके तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 है तथा और तारांकित प्रश्नों की संख्या 139 सूचनाएं प्राप्त हुई है इसके अलावा माननीय सदस्यों से नियम 62 के अंतर्गत दो सूचनाएं नियम 130 के अंतर्गत तीन सूचनाएं तथा नियम 101 के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई है इन्हें भी सरकार को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा
सत्र में मुख्यता बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआरएस ,
प्रदेश में महाविद्यालय स्कूलों स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उपचयन, एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद आपूर्ति पर्यटन उद्यान पेयजल आपूर्ति युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग के रोकथाम बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा परिवहन तथा ops जैसे मुद्दे मुख्य तौर पर रहेंगे।
सत्र के दौरान करुणा महामारी तथा मंकीपॉक्स के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीनतम एस आओपीज को पूर्णता लागू किया जाएगा इसके साथ साथ विधानसभा सचिवालय में प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी विधानसभा सचिवालय के भवनों तथा परिसर को आवश्यकतानुसार से टाइप किया जाएगा ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके विधानसभा परिसर में सभी को सामाजिक दूरी अपनानी होगी फेस मास्क पहनना जरूरी होगा सत्र के दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं व जीत है केवल वही ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
मुख्यमंत्री तथा मंत्री परिषद के सदस्यों से आगंतुक तथा जन प्रतिनिधि मंडल विधानसभा स्थित प्रतीक्षालय में समय मिलने पर समय अनुसार मिल सकते हैं पुलिस विभाग तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारी आपसी तालमेल में इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी को असुविधा ना हो इस बार दर्शक दीर्घा में बैठने के लिए 50% क्षमता के साथ पास जारी किए जाएंगे।







