शिमला – सौरव गुप्ता जुब्बल शिमला से संबंध रखते हैं जो कि एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं सौरव के पिताजी एक दुकानदार हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं सौरव को विदेश में स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है जिसमें कि सौरव अमेरिका जाकर पढ़ाई करेंगे। अमेरिका की कैलिफोर्निया पॉलिटेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी( कैल पॉली) मैं सौरव एमएससीएस (मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस)की पढ़ाई करेंगे,
सौरव बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट थे छठी से 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से की थी और 87% प्राप्त किए थे, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की है और 9 . 5 सीजीपीए हासिल किया था जो एक उत्कृष्ट स्कूल है।
इसके साथ-साथ खेलों में भी सौरव की प्रतिभा रही जिसमें कि जूडो में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में ब्राउंस मेडल हासिल किया था सौरव सामाजिक कार्यों में भी प्रखर थे उन्होंने स्काउट एंड गाइड में भी हिस्सा लिया था और नेशनल अवार्ड उन्हें यूथ पार्लिमेंट से प्राप्त है।
सौरव के परिवार में उनके पिता रमेश चंद, शिव नरेश भाई शिव बरन भाई इत्यादि रहते हैं सौरव के पिता एक दुकानदार है और उनके पिता रमेश चंद अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर खुश है और परिवार ने भी खुशी जाहिर की है
वर्तमान में सौरव बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वहां भी उनके अनुकरणीय प्रदर्शन देखकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
सौरव का कहना है कि उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है कि एक सामान्य परिवार से उठकर आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि विदेशी धरती में अपने अलग-अलग नजदीक से छात्रवृत्ति के अवसर प्राप्त हो रहे थे जिनसे अमेरिका की कैलिफोर्निया पॉलिटेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी का चयन मैंने किया है जहां पर मुझे 50% छात्रवृति के साथ दाखिला मिला है विदेश में दाखिला लेने हेतु अंग्रेजी परीक्षा भी ली जाती है जिसमें कि सौरव का अच्छा प्रदर्शन रहा है सौरव ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर फील्ड में उनके पास 2 साल का अनुभव है और उसमें उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है और 1 साल का इंटर्नशिप अनुभव भी उनके पास बेंगलुरु में रहा है।







