होशियारपुर:- होशियारपुर के वार्ड नंबर 28 के मोहल्ला रहीमपुर में 1 महीने से पानी के लिए तरस रहे लोग आज सड़कों के ऊपर उतर आए उन्होंने बड़ी सब्जी मंडी के चौक को चारों तरफ से बंद कर दिया आने जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा मोहल्ला वासियों का कहना कि 1 महीने से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा बच्चों को सुबह स्कूल भेजना होता है आदमियों को अपने काम पर जाना होता है घर का सारा काम करना होता है पानी ना होने से बहुत तरह की दिक्कतें पेश आती हैं कई बार मेयर को भी कहा गया लेकिन कुछ समय के लिए पानी मोहल्ले में दे देते हैं फिर से वही हाल हो जाता है पहले भी तीन बार रोड को ब्लॉक किया गया लेकिन कॉरपोरेशन के ऊपर इसका कोई भी असर नहीं हुआ सभी राजनेता अपनी ही नीति को चमकाने में लगे हुए हैं वोट लेने के लिए तो आ जाते हैं लेकिन लोगों की सुविधा के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहे जब इस मामले के लिए वार्ड के एमसी जसविंदर पाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कई बार कॉरपोरेशन में जाकर मैने मेयर से बात की लेकिन वह बात को अनसुनी कर देते हैं क्योंकि शायद इसलिए मेरी बात को अनसुना कर रहे हैं कि मैंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है और ज्यादातर एमसी जो है आम आदमी पार्टी में चले गए हैं इसीलिए दूसरी पार्टी के एमसी की कॉर्पोरेशन में सुनवाई नहीं हो रही पंजाब में सरकार आम आदमी पार्टी की है हमारे शहर के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा जो कि आम आदमी पार्टी से एमएलए की टिकट से जीते हैं उन्होंने शहर में इस तरह का माहौल पैदा कर दिया कि शहर की राजनीति में काफी उथल-पुथल मच गई अगर कोई भी एमसी उनकी पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रहा तो उसके वार्ड के सभी कार्य रोक दिए जाते हैं उसी का हर्जाना मैं भी अपने वार्ड में भुगत रहा हूं मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन ना करके बीजेपी को ज्वाइन किया इसीलिए मेरे वार्ड के लोगों को वह दिकत दे रहे हैं ताकि मैं भी बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर लू जब ब्रह्म शंकर जिंपा मंत्री नहीं थे उससे पहले उन्होंने इसी चौक में मोहल्ला वासियों के साथ बैठकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी और कहा था कि मेरे मंत्री बनने के बाद मैं आपके मोहल्ले में पानी की दिक्कत नहीं आने दूंगा लेकिन लीडरों के वादे तो सिर्फ लोगों को भरवाने के लिए ही होते हैं लोगों की सुनवाई नहीं होती सिर्फ उनकी भावनाओं के साथ खेला जाता है बाढ़ में 2 टेबल होने के बावजूद भी वार्ड वासियों को पानी नहीं मिल रहा एक ट्यूबल तो 1 साल से खराब पड़ा है उसको कॉरपोरेशन ठीक नहीं करवा रही और दूसरे का जो पानी है वह 24 नंबर वार्ड को दिया जा रहा है जबकि ट्यूबल 28 नंबर वार्ड में लगा है इसको लेकर भी लोग काफी परेशान है
जब इस मामले को लेकर मेयर सुरेंद्र पाल से बात की तो उन्होंने कहा की वार्ड का एक ट्यूबल खराब पड़ा है 1 साल से उसको जल्द ठीक करवा दिया जाएगा और मोहल्ले में पानी की व्यवस्था फिर से बहाल कर दी जाएगी और जो अभी की समस्या है उस के लिए इंतजाम करता हूं







