ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 817 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जोओए) आईटी के तहत खाली पदों को भरने के लिए आयोजित स्किल टेस्ट का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया है। आयोग ने वर्ष 2020 और 2021 में प्रदेश के विभिन्न विभागों में जेओए के 1867 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। और इसके बाद 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने15 जुलाई 2021 से 26 अगस्त 2021 तक और 1 फरवरी 2022 से 24 फरवरी और 2 मार्च व 22 जून 2022 को टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था। लेकिन अभी तक टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। JOA 817 उत्तीर्ण सभी अभ्याथियों का साफ कहना है कि 4 साल से प्रदेश में लटकी सब से बड़ी भर्ती का परिणाम जल्द घोषित किया जाए। उनका कहना है की अगले माह से प्रदेश मे आचार सहिंता लग जाएगी, यदि इस माह भी उनका रिजल्ट नहीं आता तो उन्हें अपने रिजल्ट के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा।
इसके साथ ही पहले से ही उनके रिजल्ट में बहुत विलम्ब हो गया है अब और विलम्ब सहन नहीं किया जाएगा । यदि सरकार जल्द से जल्द उन्हें नयुक्ति नहीं देती तो सरकार के बड़े बड़े दावे फेल हैं। सरकार कमीशन पास किये बच्चों को भी रोजगार नहीं दे पा रही है, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर के पहले तो परीक्षा पास की और अब उन्हें रिजल्ट के लिए बार बार सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है| यदि प्रदेश सरकार अपने समय की सबसे बड़ी भर्ती को भी समय पर पूरा नहीं कर पाती है तो प्रदेश के अंदर तैयारी कर रहे युवाओं पर इसका क्या असर पड़ेगा सरकार को इस बात पर सोचना चाइए।अभ्यार्थीयों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द JOA 817 का परिणाम घोषित करें और उनको नयुक्ति दें।







