ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के गड़ोल में सड़क की टॉरिंग उखड़ने से सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. सड़क पर टॉरिंग 3 किलोमीटर तक की गई है जो करीब 15 करोड़ 73 लाख की लागत से बनी है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाई.
बता दें कि सड़क की मरम्मत का कार्य 5 साल से नियमानुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी की है. और इसी के साथ पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क के निमार्ण कार्य को मार्च 2022 में हरियाणा बेस्ड डीडीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड किया था.
दिलचस्प बात तो यह है कि चुनावों के चलते सरकार के नेताओं का इस सड़क की निर्माण गुणवता पर कोई ध्यान नहीं है. मिली जानकारी के मुताबीक इस सड़क के निर्माण में अनाधिकारिक ने आपसी सांठ-गांठ की है. जिसके चलते इस सड़क का कार्य एक छोर से हरियाणा बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी जबकि दूसरे छोर से किसी नेता की कंपनी कर रही है. इसी के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी इस निर्माण कार्य में गुणवता के ऊपर बोलने से बच रहा है.







