
नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दुर्गम उपमंडल शिलाई में देर रात भारी बारिश होने से भूस्खलन हुआ. भूस्खलन होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. खबर मिलते ही ग्रमीणों और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया.
परिवार बीती रात को सो रहा था अचानक ही घर के पीछली तरफ पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ और इसकी चपेट में मकान आ गया. भूस्खलन ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 5 सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे की पुष्टि एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने की है. उन्होंने बताया कि वह घटनास्थल पहुंच रहे हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर राहत देने के निर्देश दिए गए हैं. मृतकों की पहचान ममता (27) पत्नी प्रदीप सिंह, इशिता (8) पुत्री प्रदीप सिंह, अलीशा (6) पुत्री प्रदीप सिंह, ऐरंग (2) पुत्री प्रदीप सिंह और आकांशिका (7) पुत्री तुलसी राम गांव खड़ेच के तौर पर हुई है, जबकि, प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल है.







