
सोनिया/ खबरनाउ: गुजरात में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों में देश के अलग-अलग राज्यों की टीमें कुल 36 स्पोर्टिंग इवेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं. 36वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश से शूटिंग, नेटबॉल और कबड्डी की टीम हिस्सा ले रही है. बता दें कि कुछ स्पर्धाओं की शुरुआत पहले से ही हो चुकी है, वहीं कई खेल प्रतियोगिताएं शुक्रवार से खेली जाएंगी.
राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को खेले मैच में बिहार को 41-17 से हराकर सेमीफइनल में अपनी जगह बना ली है. अब टीम का अगला मुकाबला शुक्रवार को हरियाणा से होगा. महिला कबड्डी टीम में प्रियंका नेगी, कविता, पुष्पा, भावना, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, साक्षी शर्मा, महिमा, डिंपल, श्रुतिका नेगी, ज्योति प्रतिभागी शामिल हैं और कोच एम.एस. वर्मा टीम को ट्रेनिंग दे रहे हैं .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम गुजरात के अहमदाबाद में 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन समारोह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी देश के कोने-कोने से आए एथलीटों को संबोधित भी करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात पहली बार नेशनल गेम्स की मेज़बानी कर रहा है. 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक चलने वाले इन नेशनल गेम्स में कुल 36 अलग-अलग स्पोर्टिंग इवेंट में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 7000 एथलीट्स के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों की खेल टीम भी भाग लेगी.







