
ब्यूरो: टीम इंडिया को मिशन वर्ल्डकप से पहले ही आज एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. उनके फैंस के लिए ये एक बुरी खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुरुवार 29 सितंबर 2022 को स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वे मैच नहीं खेल पाएंगे.
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर है.वह महीनों तक एक्शन से बाहर हो सकते हैं. जिससे टीम और मैच पर भी असर पड़ सकता है. टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होनी है जिससे पहले ही भारतीय टीम के सामने यह एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.






