बलदेव शर्मा ने राजिंद्र राणा पर किया तीखा प्रहार, बोले चुनावों के बाद किये वादों को भूलना कांग्रेस की फितरत , चुनावों के समय कांग्रेस जनता को देती है मीठी गोली

(हमीरपुर)- भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने राजिंद्र राणा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने जारी बयान में कहा है वीरभूमि सुजानपुर की जनता कंबल – कुक्कर के झांसे में आने वाली नहीं है।क्यों कि काठ की हांडी बार – बार नहीं चढ़ती तथा ऐसे नेताओं का दोहरा चरित्र आखिर जनता के सामने आ ही जाता है।उन्होंने कहा चुनाव आते ही कॉंग्रेस झूठे लॉलीपॉप देना शुरू कर देती है।लेकिन चुनावों के बाद अपने किये बायदों को भूलना कांग्रेस की फितरत रही है।कांग्रेस 70 वर्षों से महंगाई और बेरोज़गारी खत्म करने की बात करती रही है और अब जनता को वही लॉलीपॉप नए पैक में दे रही है।भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए बलदेव शर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन,रोजगार के लिए नए अवसर पैदा करने की बात कही थी।भाजपा सरकार ने वृद्धा पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से कम कर 60 कर दी।रोज़गार के लिए धोला – सिद्ध प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री प्रो . प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों से शुरू हो पाया है। जबकि इस प्रोजेक्ट को सत्ता में रहते हुए विधायक ने लटकाये रखा।लेकिन अब सुजानपुर की जनता कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है तथा पुरे मन से भाजपा के साथ खड़ी है। पूर्व सैनिकों को मिलने वाली वन रैंक-वन पेंशन का लाभ भी प्रो . धूमल की ही पहल रही है








