
अनुपमा/खबरनाउ: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3 हजार नए मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 28 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,701 पर पहुंच गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,126 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,318 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है.
देश में अब तक कुल 4,40,32,671 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 218.77 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.







