शिमला: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली वॉलीबॉल चैंपियन रामपुर महाविद्यालय में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली चैंपियन बना । इस टूर्नामेंट में करीब 40 महाविद्यालयों ने भाग लिया और लगातार 5 स्पर्धाओं में विजय प्राप्त करने के बाद अंतिम मुकाबले में साई हॉस्टल ऊना को 25,23 25 ,19और 25 ,16 के सीधे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए वर्ष 2022- 23 के अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना। महाविद्यालय के प्राचार्य और सभी आचार्य गणों ने इस जीत पर खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर सभी को बधाई दी। प्राचार्य डॉ सी बी मेहता ने कहा की उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र में जो छात्र पढ़ रहे हैं वह सिर्फ शिक्षा और शिक्षेत्तर गतिविधियों में ही उत्कृष्ट नहीं, बल्कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अपनी उत्कृष्टता साबित कर रहे हैं । इसमें महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा की आचार्य डॉ भूपेंद्र सिंह ठाकुर और आचार्य मनोज मेहता की महती भूमिका है इस विजय से महाविद्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है







