मुस्कान/खबरनाउ
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की सूची लगभग जारी कर दी है. ऐसे में कई टिकट के उमीदवार जिनका नाम सूची तक नहीं पहुंचा उन्होंने अपना खासा रोष जाहिर किया है.
जिसके चलते कई प्रत्याशियों ने अब निर्दलयी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे ही भाजपा से टिकट न मिलने पर बिलासपुर सदर से सुभाष शर्मा ने आज़ाद चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पार्टी से अनदेखी पर उन्होंने फेसबुक पर लाइव के जरिये अपनी भड़ास और दर्द जनता के सामने रखा. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि वह चुनाव तो लड़ना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अपना बैंक खाता नंबर भी शेयर किया. इसके बाद करीब 10 घंटे में 800 से ज्यादा लोगों ने उनके खाते में करीब चार लाख रुपये सहायता राशि चंदे के रूप में दी है.
फेसबुक लाइव में क्या बोले सुभाष
सुभाष ठाकुर ने फेसबुक पर अपना दर्ज बयान किया और कहा कि उन्हों 22 साल इस पार्टी को दिए. अब पैराशूट प्रत्याशी उतारा गया है. उन्होंने कहा कि वह इस अब चुनाव जरूर लड़ेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें अपना घर भी बेचना पड़े. सुभाष ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी संगठन के अलावा काम नहीं किया है. हमें गुलामी नहीं करनी है. सदर में 35 लोगों की कार्यकारिणी बना दी, बाकी लोग ढोल बजाने और दरिया बिछाने के लिए रखे हैं. मैं इतनी आसानी से मानने वाला है.
मिल रही पूरे जिले की सहानुभूति
सुभाष शर्मा वर्तमान में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इससे पहले वह पार्टी में कई राज्यों के चुनाव प्रभारी का जिम्मा निभा चुके हैं. उन्होंने टिकट के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, सुभाष ठाकुर, रूपलाल ठाकुर का नाम लेते हुए कहा था कि सदर से इन्हें भी टिकट दिया जा सकता था. अब इन्हें सोशल मीडिया पर सदर समेत पूरे जिले की सहानुभूति मिल रही है.







