ब्यूरो/खबरनाउ: राजकीय महाविद्यालय संजौली में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डॉ प्रमोद चौहान ने कहा आज हम जिस तरह का जीवन जी रहे हैं ऐसे में खेल और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं ओलंपिक के मोटों को उद्धृत करते हुए डॉ चौहान ने गतिशील, उत्कृष्ट और सशक्त बनने की प्रेरणा दी .
पहले दिन आयोजित राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ने नेरवा को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय क्यार्टू ने निरमण्ड को, राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला ने घुमारवीं को और सोलन ने सुंदर नगर तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने जोगिंदर नगर को हराया.
इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 22 महाविद्यालयों की करीब 250 लड़कियां भाग ले रही है. क्रोना काल के दंश के स्वतंत्र रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता है. महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रभान मेहता प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष डॉ बीएस ठाकुर और प्रबंध सचिव मनोज मेहता ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.








