मुस्कान, खबरनाउ : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन का समय बाकी है. 12 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टी प्रचार में ताकत झोंक रहीं है. हिमाचल प्रदेश में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्भोदित कर रहे है. प्रियंका गाँधी आज ऊना और योगी आदित्यनाथ सलोह में रैली करेंगे. सचिन पायलट भी सुंदरनगर के डैहर में जनसभा करेंगे.

सुंदरनगर से पहले सचिन पायलट सुबह जुब्बल कोटखाई में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं उसके बाद दोपहर 12:05 बजे सोलन जिले के बद्दी और दून में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार रैली करेंगे. वहीं, उसके उपरांत दोपहर डेढ़ बजे कुल्लू जिले के आनी में प्रचार रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे मंडी के सुंदरनगर में सचिन पायलट पहुंचेंगे और जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैजनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी नूरपुर व इंदौरा, अनुराग ठाकुर ज्वालामुखी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने स्टार पॉलिटिशंस के साथ चुनाव प्रचार में जोरों शोरों से लगी हुई हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की हिमाचल की जनता किस पार्टी पर भरोसा जताती है और किसकी सरकार बनाती है.







