शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू ने भाजपा को चुनौती दी है कि वह हिमाचल में अपने कार्यकाल के पांच साल में किए गए कार्यों पर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश की जनता और खासकर युवाओं को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में क्या काम किए और फिर जाकर वोट मांगना चाहिए। इसके लिए भाजपा को जनता के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड लाना चाहिए। उन्होंने भाजपा से पूछा कि किन मुद्दों पर चुनाव में जनता के बीच जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के जुमलों, नारों और प्रचार पर न जाएं और जब भाजपा नेता उनके पास आए, तो पूछें कि उनकी सरकार ने पांच साल में क्या कार्य किए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने 2017 के अपने चुनाव घोषणा पत्र में नशाखोरी पर लगाने का वादा किया था, लेकिन अफसोस की बात है कि यह वादा जुमला साबित हुआ और इसे रोकने को कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि अगले पांच साल में हिमाचल में नशाखोरी को रोका जाएगा और इसके लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि फिर पिछले पांच साल इस दिशा में भाजपा सरकार ने क्या किया, वह जनता को बताए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा राज में पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ है और इससे हजारों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है।
अलावरू ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की जनता से वादा किया है कि वह सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियों पर मुहर लगाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, युवा कांग्रेस के शिमला के प्रभारी आशीष गजनबी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचवि बलविंद्र कंवर और युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी मनु जैन भी मौजूद थे।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में सबसे अधिक युवा वर्ग शोषित हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर घर से एक युवा को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार नहीं मिला, उलटे बेरोजगारी बढ़ गई और इससे युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में चला गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं को रोजगार की गारंटी दे रही है और राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर युवा आयोग का गठन होगा। वहीं, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी पद का विज्ञापन जारी होने के छह माह के भीतर नौकरी मिल जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर खोलेगी और ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने को कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करूणामूलक आधार पर नौकरियों के मामले का एकमुश्त निपटारा किया जाएगा।







