मुस्कान, खबरनाउ: राज्य स्तरीय डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में यूनिक फिटनेश सेंटर जाहू के प्रतिभागियों ने जिला हमीरपुर का नाम रोशन कर दिखाया है. जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए छह गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल अपने नाम किए. आपको बता दें कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जिनमें से पति-पत्नी और सात वर्षीय बेटे ने यह गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है. भोरंज उपमंडल के तहत आने वाले यूनिट फिटनेस सेंटर जाहू के संचालक व कोच सुरेश शर्मा ने बताया कि कांगड़ा जिला के द्रोणाचार्य कालेज में हुई.
उन्होंने बताया कि स्वयं सुरेश शर्मा ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीता है, जबकि पत्नी संगीता शर्मा ने गोल्ड मेडल तथा सात वर्षीय बेटा आर्यंश शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है. इसी तरह हरजिंद्र, अभिनव, जितेंद्र ठाकुर, बाज व ईशू ने गोल्ड मेडल जीत कर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है, जबकि हरजिंद्र व अभिनव में सिल्वर मेडल जीता है. जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य चमन लाल शर्मा, पूर्व प्रधान राजू, स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, महासचिव सीता राम धीमान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल कड़ोहता व किशोर वर्मा ने भी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है.







