मुस्कान,खबरनाउ: राजधानी के लोअर और रामबाजार में रविवार को सजने वाली संडे मार्केट अब नहीं लगेगी. नगर निगम ने सड़कों पर सजने वाली संडे मार्केट बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. यही नहीं बाकायदा तहबाजारी इंस्पेक्टर की तैनाती कर कार्रवाई के लिए टीमें भी बना दी हैं. शहर में पहले भी संडे मार्केट पर पाबंदी थी लेकिन नगर निगम की ढील के चलते तहबाजारी सड़कों पर दुकानें सजा रहे हैं. निगम प्रशासन के अनुसार शिमला व्यापार मंडल की मांग पर यह फैसला लिया गया है. व्यापार मंडल ने सोमवार को नगर निगम प्रशासन को इस बारे में ज्ञापन सौंपा था.
आयुक्त बीआर शर्मा ने तहबाजारी शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक ली और निर्देश जारी किए. बाजार की सड़क पर अब आवाजाही बंद नहीं होगी. प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशानुसार सड़क पर सजी दुकानें हटाई जाएंगी. हर रविवार बाजार में चेकिंग होगी और सड़क पर सजा सामान जब्त होगा.






