जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने विधानसभा क्षेत्र जवाली व फतेहपुर बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के बाद स्थापित सभी स्ट्रांग रूम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से लैस हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है. प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है. केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है.
डॉ निपुण जिंदल ने जवाली व फतेहपुर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे जवानों को पूरी मुस्तैदी से काम करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी जिसके लिए भी सुरक्षा पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि काउंटिंग कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं. तहसीलदार जवाली बालकृष्ण शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.






