खबरनाउ ब्यूरो: गन कल्चर पर पूरी तरह से नकेल कसने के दावे कर रही आप सरकार के खुद के मंत्री ही डीजीपी पंजाब का अल्टीमेटम पूरा नहीं कर पा रहे हैं। पंजाब में गन कल्चर से प्रेरित होकर आये दिन हो रही वारदातों को रोकने की दिशा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश अनुसार पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील कर 3 दिनों तक हथियारों के साथ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर से हटाने के आदेश दिए थे लेकिन ताज़ा मामले में कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में हथियारों के साथ तसवीरें नज़र आयी जिसके बाद बवाल मच गया।
सुर्खियों में आने के बाद मंत्री अनमोल गगन मान ने हरकत में आते हुए इंस्टाग्राम से हथियारों वाली फोटो हटा ली। गौरतलब है कि डीजीपी पंजाब का अल्टीमेटम खत्म हो होने के बाद यह फोटो हटाई गई है। अब ऐसे में अहम सवाल खड़ा हो रहा है कि अल्टीमेटम ना मानने पर मंत्री मान पर कोई कार्यवाई की जाएगी या नहीं। अगर सरकार के अपने ही मंत्री सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता से किसी बदलाव की कैसे उम्मीद कर सकते हैं।







