खबरनाउ ब्यूरो: पंजाब पुलिस ने मोहाली में तक़रीबन 7 हजार प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की हैं और इस सम्बन्ध में हिमाचल प्रदेश के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सांटिस(NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हंस राज और अनिल कुमार के रूप में हुई है। इन्हें मोहाली जिले के हंडेसरा में काबू किया गया।
जानकारी मुताबिक इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग करते वक़्त यह दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। यह नगला रोड की तरफ से हंडेसरा की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर इन्हें रोक पूछताछ की तो कैप्सूल बरामद हुए जो प्रतिबंधित थे। इनकी मात्रा 7 हजार पाई गई। यह कैप्सूल प्रोक्सीब्रैंड स्पैस के बताये जाते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी दवाइयों के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। ऐसे में इनके खिलाफ NPDS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। बहरहाल पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है कि किस लिए यह कैप्सूल लाए गए थे।
बता दें कि इससे पहले भी इस साल अगस्त महीने में मोहाली जिले की डेरा बस्सी थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 1,392 प्रतिबंधित कैप्सूल (स्पासमो प्रोक्सिवन प्लस) बरामद किए थे। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।







