कसौली | हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के लिए आज का दिन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ, जब कसौली स्थित होटल न्यू रोस कॉमन में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
यह पर्यावरण-अनुकूल सेवा HPTDC के माननीय अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली के नेतृत्व, अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में शुरू की गई। इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा को अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली द्वारा ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर होटल न्यू रोस कॉमन परिसर में उप महाप्रबंधक अनिल कपूर, सहायक प्रबंधक महेंद्र चौहान सहित HPTDC के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने इस पहल को पर्यटन क्षेत्र में सतत विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा का उद्देश्य होटल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों को सुविधाजनक आवाजाही उपलब्ध कराना है, जिससे पारंपरिक ईंधन आधारित वाहनों पर निर्भरता कम होगी। इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, बल्कि शांत, स्वच्छ और हरित पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
HPTDC द्वारा शुरू की गई यह पहल इस बात का स्पष्ट संकेत है कि निगम प्रदेश में सतत पर्यटन विकास, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। भविष्य में भी HPTDC द्वारा इसी प्रकार की पर्यावरण-हितैषी योजनाओं को लागू करने की दिशा में कार्य जारी रहेगा।






