24 जनवरी 2026, हिमाचल/ हरियाणा: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज हरियाणा के पानीपत स्थित विख्यात गीता यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को डिग्रियाँ वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गीता यूनिवर्सिटी के छात्रों के समक्ष अपने “Yuva ChangeMakers” विजन को सामने रखते हुए इसके बारे में विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “ दीक्षांत समारोह छात्रों के परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल होता है। दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं है बल्कि छात्रों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव है। आप यहां से डिग्री लेने के बाद नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने, दुनिया में आपकी पहचान बने आप सभी को इस दिशा में काम करना चाहिए। आज भारत को युवा शक्ति की जरूरत है । हमने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है ।
विकसित भारत का अर्थ मात्र मजबूत इकोनॉमी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी का विकास और अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है। विकसित भारत की हमारी सोच इससे कहीं अधिक और आगे है और इसी विकसित भारत लक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मैंने Yuva ChangeMakers प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह मेरे लिए और पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है कि गीता यूनिवर्सिटी ने किया “Yuva ChangeMakers” का समर्थन करते हुए इसके प्रतिभागियों के लिए अपनी और से छात्रवृत्ति की घोषणा की है। मेरे हिमाचल प्रदेश के Yuva ChangeMakers के 11 प्रतिभागियों के लिए क्रमशः 6 प्रतिभागियों को 100% व 5 को 50% छात्रवृत्ति देने का निर्णय लेने के लिए मैं विश्वविद्यालय परिवार का आभार प्रकट करता हूँ। मेरा हिमाचल प्रदेश के युवा साथियों से निवेदन है कि Yuva ChangeMakers प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए
yuvachangemakers.com
पर जाएँ, और विकसित भारत-विकसित हिमाचल की यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आज का भारत तेजी से बुलंदियों को छू रहा है तथा विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत के लिए अमृतकाल के अगले 25 वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसमें युवाओं के लिए अपार अवसर हैं। हमारे युवा इन अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ें और राष्ट्रनिर्माण में भी अपना हरसंभव योगदान दें”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा” हमारा राष्ट्र एक स्वर्णिम युग से गुज़र रहा है और आप उभरते भारत की स्वर्णिम पीढ़ी हैं। आप युवा खुद को भाग्यशाली मान सकते हैं कि आप ऐसे समय में डिग्री प्राप्त कर रहे हैं, जब भारत अपने स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है, जहाँ अवसरों और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। ये 2047 तक भारत को विकसित बनाने की हमारी
तैयारी के स्तर और आधार हैं। आप, स्वर्णिम पीढ़ी पर अब विकसित भारत के सपने को हकीकत में बदलने की ज़िम्मेदारी है। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप यह दृढ़ संकल्प लें कि आप अपना ज्ञान, नेतृत्व और संसाधन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न केवल विकास कार्यों को बढ़ावा दिया, बल्कि लाखों लोगों के मन में भारत के परिवर्तन के लिए एक बड़े राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ने की लौ भी जगाई है”






