खबरनाउ ब्यूरो: पंजाब में 5 जनवरी को सभी टोल बंद करने का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने ऐलान कर दिया है। यह टोल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद किए जाएंगे। भाकियूं एकता उगराहां ने यह फैसला किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के मांग पत्र पर सहमति जताते हुए लिया है।
भाकियूं एकता उगराहां के प्रदेश सेक्रेटरी शिंगारा सिंह मान ने कहा कि किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा पहले से पंजाब के 18 टोल 15 जनवरी तक फ्री किए जा चुके हैं। उन्होंने सरकार पर केंद्र और पिछली सरकारों की तरह कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में फैसले लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी जिन मांगों पर लड़ रही है, उन पर सहमति जताते हुए पंजाब के सभी टोल फ्री किए जाएंगे।
इन टोल पर लगाए जा रहे धरना प्रदर्शन में भाकियू एकता उगराहां द्वारा किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। ताकि किसान-मजदूर संघर्ष की मांगों का डटकर समर्थन किया जा सके। बता दें कि किसान संगठन राज्य सरकार से कृषि ऋण माफ करने, फसलों के लाभकारी मूल्य और फसलों को नुकसान के मुआवजे सहित अन्य विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की मांग कर रहा है।







