खबरनाउ, ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश चंबा चंबा जिले की भरमौर विधानसभा इलाके के घरटेली नाले में लाल पोटली में तांबे की मूर्तियां बंधी मिली हैं. सुबह युवकों ने देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी. युवकों ने जब इसे खोल कर देखा तो वह दंग रह गए. उन्होंने देखा कि इसमें तांबे की मूर्तियां बंधी हुई थी. नाले में मूर्तियां मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. पंचायत प्रतिनिधि ने प्रशासन को सूचना दी। पंचायत प्रधान लवली कुमार का कहना है कि नाले में लाल कपड़े में कुछ मूर्तियां बंधी मिली है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.
सवाल यह उठता है कि इन मूर्तियों को पोटली में बांधकर नाले में किसने और क्यों रखा है. मामला चंबा जिले की भरमौर विधानसभा इलाके के घरटेली नाले का है.







