खबरनाउ ब्यूरो: मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं और इस बार मामला हरियाणा के गुरुग्राम में बने उनके फार्म हाउस का है जिसे प्रशासन ने सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोहना के दमदमा झील के पास गायक दलेर मेहंदी समेत तीन लोगों के फार्म हाउस को अवैध जगह पर बने होने के कारण प्रशासन ने सील कर दिया है।
बताया जाता है कि सोहना के दमदमा गांव में गायक दलेर मेंहदी का फार्म हाउस है। मंगलवार शाम प्रशासनिक अधिकारीयों ने सोहना में दमदमा झील में नाव पर सवार होकर झील के दूसरी तरफ बने तीनों अवैध फार्म हाउस की जांच की और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की पालना करते हुए लगभग सात से आठ एकड़ में तीनों फार्महाउस को सील कर दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दलेर मेहँदी कई बार विवादों में रह चुके हैं। अपने गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले दलेर मेहँदी पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। मानव तस्करी के आरोपों में पटियाला की ट्रायल कोर्ट 19 साल के एक पुराने मामले में दलेर मेहंदी को दोषी भी करार दे चुकी है। इस पर कोर्ट ने 16 मार्च, 2018 को दो साल की सजा भी सुनाई थी। इसके अलावा दलेर मेहंदी पर कबूतरबाजी का आरोप भी लगा था।







