ब्यूरो,खबरनाउ: चीन ने अमेरिका के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वो भारत और हमारे बीच में दखल ना दें, पेंटागन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट सौंपी जिसमें कहा गया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत के साथ अपने टकराव को लेकर चीनी अधिकारियों ने संकट की गंभीरता कमतर से दिखाने की कोशिश की. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि चीनी सेना भारत को अमेरिका के नजदीक आने से रोकना चाहती है और इसके लिए वह सीमा से भी पीछे हटने की कोशिश कर रही है, ताकि अमेरिका बीच में ना आए.
वहीं, पीआरसी के अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वह भारत के साथ पीआरसी के संबंधों के बीच में अपना दखल ना दें, इससे परिस्थितियां अच्छी बल्कि उलझती चली जाएंगी. पेंटागन की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि वर्ष 2021 में चीनी सेना ने अपनी टुकड़ी को पीएलए पर अवैध रूप से तैनाती की और एलएसी पर लगातार बुनियादी ढांचे का निर्माण करता रहा.
वहीं, मई 2022 में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच कई टकराव भी हुए, परिणाम ये हुआ कि दोनों देशों की सेनाओं की बीच काफी गतिरोध बढ़ा, वहीं दूसरी ओर कुछ दिन बीतने के बाद दोनों देशों के बीच कुछ सहमति बनीं और सेना पीछे हटी ताकि गतिरोध को कम किया जा सके. लेकिन अब अमेरिका भारत के साथ संबंध बनाना चाहता है तो पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के अधिकारियों ने अमेरिका को नसीहत दें डाली की वह बीच में ना आए.







