खबरनाउ ब्यूरो: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा में सियासत शुरू हो गई है। एक ओर जहाँ हरियाणा नाम बदल कर चंडीगढ़-पंचकूला रखने की मांग कर रहा है वहीँ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुप्पी पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं। इस मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि मान अपने राजनीतिक स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए चुप्पी साधे बैठे हैं।
वहीँ दूसरी ओर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर चंडीगढ़-पंचकूला रेलवे स्टेशन करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है। बाजवा ने कहा है कि यह जानकर निराशा हुई है कि भगवंत मान सरकार ने अभी भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वहीं विपक्ष का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही खट्टर सरकार ने चंडीगढ़ के मध्य में हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन की मांग की थी, लेकिन आप सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव लड़ने का इरादा रखने वाली आप सरकार वोटर्स को नाराज़ नहीं करना चाहती लेकिन पंजाब सरकार का इस तरह का रवैया चंडीगढ़ और इससे जुड़े अन्य विवादास्पद मुद्दों पर पंजाब के दावे को कमजोर कर रहा है।







