खबरनाउ ब्यूरो: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आखिरकार अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि गोल्डी बराड़ को डिटेन करने के बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है। वहीँ ख़ुफ़िया एजेंसियों को इसकी जानकारी मिलते ही अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है। बता दें कि गोल्डी बराड़ कुछ दिन पहले ही कनाडा से राजनीतिक शरण के लिए कैलिफोर्निया भागा था।
गोल्डी बराड़ मूसेवाला हत्याकांड के अलावा दो पुराने मामलों में भी नामजद है जिसमें उसे रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। फरीदकोट के गुरलाल पहलवान और डेरा प्रेमी हत्याकांड समेत कई केसों में गोल्डी वांटेड है। सूत्रों के अनुसार, बराड़ 20 नवंबर से डिटेन है और उसे गुरलाल पहलवान हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए डिटेन किया गया है। इससे पहले मुसेवाला के पिता ने बलकौर सिंह ने सरकार से उनके बेटे की हत्या के आरोपी गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार करने के लिए दो करोड़ का इनाम रखने की मांग की थी।







