खबरनाउ ब्यूरो: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी के रूप में अजय माकन की जगह लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन का इस्तीफा मंजूर करके रंधावा को नया प्रभारी नियुक्त किया है।
इसके साथ ही रंधावा को कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का मेंबर भी बनाया गया है। बता दें कि रंधावा चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब सीएम बनने के बाद गृह मंत्री बने थे।
बताया जाता है कि सितम्बर में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के समय राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायकों द्वारा विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के बाद से अजय माकन और गहलोत के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी और यही वजह मानी जा रही है कि यह तबादला किया गया है। माकन ने अपनी रिपोर्ट में गहलोत समर्थक गुट के तीन विधायकों को दोषी ठहराते हुए सोनिआ गाँधी को रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को नोटिस दिए गए थे, लेकिन कोई कार्यवाई ना होने पर अजय माकन ने 8 नवंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर इस्तीफा दे दिया था। अजय माकन का राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफा देने के पीछे सियासी खींचतान को कारण बताया जा रहा है।
बहरहाल माकन का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया गया है और उन्हें फिलहाल कोई नया पद नहीं दिया है। वहीँ नव नियुक्त रंधावा के सामने राजस्थान में सचिन पायलट और गहलोत की सियासी खींचतान और दूरियों को कम करने की चुनौती के साथ-साथ राज्य में कांग्रेस को दोबारा चुनावों में जीत दिलाने की चुनौती होगी।







