खबरनाउ ब्यूरो: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने फिर से दमदार वापसी है. चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में कुल 200 किग्रा वजन उठाकर यह पदक हासिल किया. वहीँ प्रतियोगिता में चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं चीन की एक अन्य वेटलिफ्टर होऊ झिहुई ने 198 किग्रा भार उठाकर पोडियम पर जगह बनाई.
कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने चोट लगने के बावजूद क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. वहीं स्नैच में मीराबाई ने 87 किग्रा भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 200 किग्रा भार उठाया. बता दें कि भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को पछाड़कर रजत पदक अपने नाम किया. झिहुई तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक मिला. जबकि मीराबाई ने सिल्वर मेडल पक्का किया.
मीराबाई चानू के लिए पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने के लिए यह चैंपियनशिप काफी अहम थी। यहां मिले सिल्वर मेडल से मीराबाई को अहम अंक मिले जो आखिरी सिलेक्शन रैंकिंग में काम आएंगे। मीराबाई की नजर अब अगले साल होने वाली 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2024 वर्ल्ड कप पर होगी जहां हिस्सा लेना उनके लिए काफी अहम है।







