मुस्कान,खबरनाउ: मेघालय में चल रहे ओपन मेघालय पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप एवं एशियन लीग क्वालिफिकेशन 2022 में बीड़ पैराग्लाइडिंग टीम के सदस्यों ने बिलिंग घाटी का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में पांच देश इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, इंडिया व जापान के प्रतिभागियों ने भाग लिया है, जिसमें नेशनल चैंपियनशिप कैटेगरी में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान महाराष्ट्र के राम सिंदे पटेल, दूसरा स्थान बीड (हिमाचल) के सुशांत ठाकुर, तीसरा स्थान बीड़ (हिमाचल) के ही शिवजीत ठाकुर ने हासिल किया.
वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान सिक्किम की रिंजिन भूटिया, दूसरा स्थान सियोंग व तीसरा स्थान बीड की अदिति ठाकुर ने हासिल किया. बीड़ पैराग्लाइडिंग टीम के कुलदीप ठाकुर ने बताया कि पैराग्लाइडिंग घाटी के लिए यह गर्व की बात है कि यहां की घाटी में पैराग्लाइडिग सीख कर यहां के नौजवानों के साथ-साथ युवा बच्चियां भी बाहरी राज्यों में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर दिखा रहे हैं.







