खबरनाउ ब्यूरो: प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल योजना को आरम्भ करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया है. हमीरपुर स्थित एचआरटीसी डिपो के वर्कशॉप में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाने का काम शुरू होने जा रहा है. यह प्रदेश का पांचवां चार्जिंग स्टेशन होगा. इससे पहले शिमला, सोलन, मनाली और बिलासपुर वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं.चार्जिंग स्टेशन पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे. चार्जिंग स्टेशन में करीब 24 लाख रुपए की लागत से 360 किलो वॉट का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. जहां पर दो-तीन इलेक्ट्रिक बसें एक साथ चार्ज हो सकेंगी.इलेक्ट्रिक स्टेशन के बन जाने से एक दिन में करीब 50 बसों को चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्टेशन में एक समय में दो बसों को चार्ज करने की व्यवस्था की गई है.
पहले फेज में इस चार्जिंग स्टेशन के बन जाने से एक दिन में करीब 50 इलेक्ट्रिक बसों को आसानी से चार्ज किया जा सकेग. इसके बाद जरूरत के हिसाब से इस स्टेशन की कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी. हमीरपुर जिला में इस समय 110 से अधिक लोकल रूट हैं. इन सभी को इलेक्ट्रिक बस सुविधा के साथ जोडऩे की योजना पर का कार्य आने वाले समय में पुरा किया जाएगा.







