खबरनाउ ब्यूरो: तक़रीबन चार साल के बाद चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (CHB) सेक्टर 53 में 9 एकड़ जमीन पर अपनी हाउसिंग स्कीम को लांच करने जा रहा है। इस बाबत चंडीगढ़ के एडवाइजर और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चेयरपर्सन धर्मपाल ने इस स्कीम से जुड़ा एजेंडा मीटिंग में शामिल करने के लिए मंजूर कर लिया है और इसी महीने इस पर अब चर्चा कि जाएगी। इसपर अंतिम मंजूरी मिलते ही 2BHK और 3BHK के करीब 340 फ्लैट्स का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर एन्वायर्नमेंट क्लीयरैंस पहले ही ले ली गई है। वहीं स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी फ्लैट बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को प्रशासन रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (RERA) के तहत बनवाएगा। बता दें कि 4 साल बाद एक बार फिर से प्रशासन फ्लैट्स की बोली लगाएगा।
बता दें कि इससे पहले CHB ने वर्ष 2018 में सेक्टर 53 की इस हाउसिंग स्कीम को लांच करना तय किया था। हालांकि फ्लैट्स के रेट काफी ज्यादा होने के चलते डिमांड सर्वे में लोगों का रुझान ना होने के चलते स्कीम को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब एक बार फिर से बोर्ड इस स्कीम को थोड़े कम रेट में ला रहा है। ऑक्शन में फ्लैट्स पहले के मुकाबले कुछ कम रेट में रखे गए हैं।
बता दें कि इस स्कीम में पहले प्रशासन ने पहले कुल 492 यूनिट्स रखी थी। इनमें 192 – 3BHK, 100 – 2BHK, 120 -1BHK और 80 EWS फ्लैट रखे गए थे। इन फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपए से 1.5 करोड़ रुपए तक रखी गई थी।







