धर्मशाला : व्यावसायिकता की दौड़ में पिछड़ते हिमाचल पर्यटन विकास निगम अब ज्यादा से जयादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काम कर रहा है। इसी कड़ी में अब एचपीटीडीसी के धर्मशाला- पालमपुर कॉम्पलेक्स के सहायक महाप्रबंधक कैलाश चंद्र ठाकुर ने निगम की तरफ से व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉo (मेजर) विशाल शर्मा ने एमओयू को साइन किया। दोनों संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक आपसी समझ के तहत विशेष छूट प्रदान करने के लिए इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

हस्ताक्षर के अलावा दोनों पक्षों ने निकट भविष्य में एचपीटीडीसी के विकास और संवर्धन के लिए विभिन्न प्रगतिशील अवसरों और सहयोगात्मक अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में हिमाचल प्रदेश में पर्यटन और आतिथ्य विकास को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। बताते चलें कि इससे पूर्व आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज पपरोला तथा मेडिकल कॉलेज टांडा तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला जैसे बड़े संस्थानों के साथ समझौता किया गया है। शनिवार को हुए समझोते के अनुसार बोर्ड के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को खाने पर पंद्रह तथा (अधिभोग) कमरों में ठहरने पर बीस प्रतिशत तथा समय समय पर जो अधिकतम अधिसूचित की गई छूट होगी वह प्रदान की जाएगी। इससे एक ओर जहां होटलों में ग्राहकों की आमद बढ़ेगी तो वहीं होटलों के कारोबार में भी बढ़ोतरी की उम्मीद निगम कर रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला और पालमपुर कॉम्पलेक्स के सहायक महाप्रबंधक कैलाश चंद्र ठाकुर ने बताया कि पर्यटन निगम बेहतर कारोबार की संभावनाओं की दिशा में प्रयासरत है जिसके तहत ये एमओयू साइन किया गया। उन्होंने बताया कि निगम के होटलों में बेहतरीन भोजन तथा विभिन्न पकवानों के साथ-साथ बेहतरीन आतिथ्य सत्कार पर्यटन निगम की खासियत है जो हमेशा से लोगों की पहली पसन्द रही है। उन्होंने कहा कि जिला के अन्य संस्थानों के साथ भी इस प्रकार के एमओयू भविष्य में किए जाएंगे।







