शिमला, 13 सितम्बर 2025 — शिमला जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन (पंजीकरण सं.: HPCD-5030) के तत्वावधान में “शिमला जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025” का भव्य आयोजन Laureate Public School, भराड़ी, शिमला में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मीरा सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया। उद्घाटन एवं समापन समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में हुए, जिनमें अनेक गणमान्यजन, अभिभावक, विद्यार्थी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह टूर्नामेंट भारतीय पेंचक सिलाट महासंघ (IPSF), ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA), भारत सरकार के क्रीड़ा मंत्रालय तथा हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन की मान्यता प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतिभागियों ने सिंग, मकान, प्री-टीन, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कुल 34 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 25 ने रजत और 11 ने कांस्य पदक जीते। विभिन्न वर्गों के प्रमुख विजेताओं में सिंग कैटेगरी में आर्या (3 वर्ष), अंशुल ठाकुर, एमियास और शौर्य शर्मा; मकान वर्ग में रुद्र पांडेय, अद्विक, हार्दिक शर्मा, अश्विंदर और अमोदिनी साहिरा नेगी; प्री-टीन वर्ग में अलरिक, म्रीदुल, सुरत सिंह, वंश, दिव्यम राज और नक्श; सब-जूनियर वर्ग में आदेश कुमार, अनाग गुप्ता, दिव्यांश और युवराज सिंह; जूनियर वर्ग में हर्षित, रणवीर, अक्षित ठाकुर और अंशिका; तथा सीनियर वर्ग में सुजल केवटा, मनीष कुमार, अभय नेगी और इवांशिका वर्मा शामिल रहे।
इस बार लॉरेटो पब्लिक स्कूल Dojo ने ओवरऑल विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया जबकि शिमला Dojo रनर-अप रहा। प्रतिभागियों ने सिंगल, डबल, टीम, तांडिंग और रेगु इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय दिया। प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप किया गया और सभी निर्णय निष्पक्षता के साथ लिए गए।

आयोजन समिति में अध्यक्ष बलवंत सिंह ठाकुर, कार्यक्रम समन्वयक एवं प्राचार्या डॉ. मीरा सिंह, महासचिव श सुरेन्दर के. शर्मा और आयोजन सचिव श्री कपिल देव की भूमिका सराहनीय रही। इनके साथ-साथ कुलदीप सिंह, गीता वर्मा, अभिषेक, मनीष और अनूप शर्मा सहित पूरी आयोजन टीम ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोच, रेफरी, मीडिया और अभिभावकों का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।
यह आयोजन शिमला जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मंच सिद्ध हुआ, जिसने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ाया। आयोजकों ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की सफलता पर शिमला जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन की चेयरमैन श्रीमती विदुषी शर्मा ने सभी खिलाड़ियों, विजेताओं और आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी।







