मंडी:हिमाचल प्रदेश के युवा नेता एवं पूर्व एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यदोपती ठाकुर ने मंडी जिले की सरकाघाट की बेटी ममता के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि
सरकाघाट की बेटी और हमारी बहन ममता की दुखद मृत्यु का हमें अत्यंत दुःख है। हिमाचल के लाखों लोगों ने उनके स्वस्थ होने की लगातार दुआ की थी, परन्तु तेज़ाब के गंभीर हमले में वह इतनी बुरी तरह झुलस गई थीं कि अंततः उन्होंने जीवन की जंग हार दी।
यदोपती ठाकुर ने आगे कहा कि ममता के दो छोटे बच्चों—एक बेटी और एक बेटे—की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी वे अपने व्यक्तिगत स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि बच्चों की स्कूल व कॉलेज की संपूर्ण शिक्षा का पूरा खर्च वे स्वयं वहन करेंगे।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अनुरोध किया है कि ममता के बच्चों को “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट—सुख आश्रय योजना” के तहत शामिल किया जाए, ताकि भविष्य में उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन-यापन की सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।*
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि—
दोषी के खिलाफ फ़ास्ट-ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाए, ताकि न्याय में देरी न हो और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके*
अंत में उन्होंने प्रशासन और सरकार से आग्रह किया कि ममता के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु संवेदनशीलता और तत्परता के साथ आवश्यक कदम उठाए जाएँ।






