हिमाचल प्रदेश के उद्योग विभाग ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को कोरोना फ़ंड में चार लाख एक हजार का दान का ड्राफ़्ट दिया जिसे उद्योग विभाग ने अपने एक दिन की तनख्वाह दान देकर इकट्ठा किया है. उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा ने विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को ड्राफ़्ट सौंपते हुए बताया कि विभाग के कर्मचारियों की एक दिन की तनख्वाह से तीन लाख पैंसठ हजार एक सौ रुपये एकत्रित किए गए जबकि पैंतीस हजार नौ सौ रुपये पहले ही कुछ अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना फ़ंड में ऑनलाइन जमा करवाये जा चुके हैं. हंसराज शर्मा ने यह भी बताया कि उद्योग विभाग Lockdown के बाद उद्योगों को आने वाली दिक्कतों और उनके निदान के लिए तयारी कर रहा है.







