प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कोरोना को लेकर 21 दिन के Lockdown के बाद उसे बढ़ाने या exit प्लान को लेकर प्रधानमंत्री जानकारी दे सकते हैं. 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और लेफ्टिनेंट गवर्नर से विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कोरोना की लड़ाई में Lockdown के फायदे और उसके आगे बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की थी. हालांकि ज़्यादातर राज्यों ने इसे बढ़ाने की पैरवी की थी, बाबजूद इसके उद्योगों, और आर्थिक स्थिति और खेती मे कटान के समय को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी जरूरी हैं. ऐसे में यह संभावना भी है कि कुछ दिन के लिए Lockdown बढ़ा कर फिर धीरे धीरे exit किया जाए. यह भी माना जा रहा है कि सरकार देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए red, orange, green zone बनाए और इसी तरह से Lockdown से exit किया जाए. अब इस पर सारी स्थिति 14 अप्रैल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद ही साफ होगी







