न्यूज़ डेस्क। बीते 19 मई आईसीएमआर ने घर पर कोरोना की जांच को मंजूरी दी गई थी। कोविसेल्फ के द्वारा कोविड-19 का घर बैठे ही पता लगाने की सुविधा मिल सकेगी। यह एक रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) है जिसकी किट दवा दुकानों से प्राप्त होगी जिसकी मदद से घर पर ही कोरोना टैस्ट हो पाएगा। इसे प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
भारत में निर्मित कोविड-19 टेस्ट किट ‘कोविसेल्फ’ को मायलैब ने बृहस्पतिवार को बाजार में उपलब्ध करा दिया। यह अगले दो-तीन दिन में देश की दवा दुकानों पर मिलना शुरू हो जाएगा। पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लि. द्वारा स्वदेश में तैयार इस किट के जरिए घर में ही मात्र 15 मिनट में कोरोना की जांच हो सकेगी।
मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मंजूरी के बाद अपने कोविड-19 होम टेस्ट किट ‘कोविसेल्फ’ को बृहस्पतिवार को व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कराने की घोषणा की। कोविसेल्फ कोविड-19 महामारी के परीक्षण का देश में जारी पहला स्वदेशी किट है। यह स्वदेशी परीक्षण किट ई कॉमर्स के जरिए देश के 95 फीसदी इलाकों में घर पर पहुंचाया जा सकेगा। देश की दवा दुकानों पर भी यह उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 250 रुपये रहेगी।
हालंकि कुछ क्षेत्रों में इस किट को पहुंचने में वक़्त लग सकता है मगर फ़िर भी परिवार में किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण सामने आने पर उसकी जांच हो पाएगी और घर पर बाकी लोग अलग होकर खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।
मगर एक दूसरा पहलू ये भी है कि क्या इस किट के ज़रिए, आम लोग सही तरीके से अपना कोरोना टैस्ट कर भी पाएंगे। इस पर अभी तो फ़िलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है। ये तो इसके बड़ी मात्रा में उपयोग के बाद ही पता चल पाएगा।







