हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुंबलू में हेलीपैड बनाया जाएगा और सरकार ने हेलीपैड निर्माण के लिए 1.10 करोड़ की राशि मंजूर की है। जिसके निर्माण के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से 25 लाख रुपए की प्रथम किस्त भी जारी कर दी गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा और भाजपा मंडल तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने हेलीपैड मंजूर करने के लिए सरकार का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक संसदीय चुनावों के दौरान बुंबलू में भाजयुमो द्वारा युवा सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए तथा हमीरपुर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे। पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने सभा स्थल के पास हेलीपैड बनाने की मांग रखी थी। जिसको सांसद तथा मुख्यमंत्री ने हेलीपैड निर्माण के लिए सहमति दी थी। प्रदेश सरकार ने युवाओं की मांग को प्राथमिकता देते हुए बुंबलू में हेलीपैड निर्माण के लिए 11082200 रुपए की राशि मंजूर कर दी । इसके निर्माण के लिए 25 लाख की पहली किस्त जारी कर दी गई है। हेलीपैड के लिए राशि मंजूर होने पर क्षेत्र के युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं बड़सर भाजपा अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, भाजयुमो अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कथा केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा का कहना है कि उन्होंने बबलू में 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान हेलीपैड निर्माण के लिए मुख्यमंत्री एवं सांसद से मांग उठाई थी जिसके निर्माण के लिए प्रथम किस्त 25 लाख रूपए सरकार ने जारी कर दिए हैं। जल्द ही क्षेत्र वासियों के लिए हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध होगी।







