नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है, मगर अभी भी मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,079 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, 560 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. इससे पहले शुक्रवार को 38,949 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 43,916 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,09,87,880 पर पहुंच है. वहीं, इस महामारी के कारण अब तक 4,11,989 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,24,025 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 3,02,27,792 पर पहुंच गई. अब तक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,24,025 है.
ऐसे में जरूरी है कि सतर्कता बनाए रखें और कोई नंबर का पालन अच्छी तरह से करें।







