कंधार: शुक्रवार को अफगानिस्तान के कंधार में एक भारतीय पत्रकार की मौत की खबर आई। यह फोटोजर्नलिस्ट थे दानिश सिद्दीकी जो 2010 से अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम कर रहे थे। वे इस वक्त अफगानिस्तान में थे और वहां पर सेनाओं और तालिबानी आतंकवादियों के बीच रही झड़पों की कवरेज कर रहे थे। भारत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से ताल्लुक रखने वाले फोटो जर्नलिस्ट और पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित दानिश सिद्दीकी लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे हैं और इन दिनों अफगानिस्तान में मौजूद थे और वहां के हालातों की कवरेज कर रहे थे इसी दौरान शुक्रवार को अफगानिस्तान के कंधार शहर में सेना और तालिबानियों के बीच हुई झड़प में वह आहात हुए और उनकी जान चली गई।
पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित थे सिद्दीकी
दानिश सिद्दीकी पिछले 10 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय खबर एजेंसी लोटस के लिए काम कर रहे थे जहां उन्होंने बेहद शानदार और जबरदस्त फोटोग्राफी की एक फोटोजर्नलिस्ट के तौर पर उन्होंने कई बड़ी घटनाओं की कवरेज की इन्हीं में से एक था रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार और उनका माइग्रेशन इसी दौरान उनके द्वारा दिए गए फोटोग्राफ्स के लिए उन्हें पुलिस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

रोहिंग्या प्रकरण के दौरान सिद्दीकी द्वारा ली गई तस्वीर, सोर्स-रॉयटर्स
सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताया दुख, ट्वीट की तस्वीर
मुंबई के फोटो जर्नलिस्ट और पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित दानिश सिद्दीकी के अफगानिस्तान के कंधार शहर में हत्या को लेकर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, दानिश सिद्दीकी अपने पीछे असाधारण कार्य छोड़ गए हैं। उन्होंने फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता और वह कंधार में अफगान सेना के साथ थे। उनकी एक तस्वीर साझा कर रहा हूं
Danish Siddiqui leaves behind an extraordinary body of work. He won the Pulitzer Prize for Photography and was embedded with the Afghan Forces in Kandahar. Sharing one of his pictures below. Sincere condolences. RIP https://t.co/xGhjJbsoCQ pic.twitter.com/9V7czR5DtB
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) July 16, 2021
मुंबई के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान के कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगानिस्तानी सेना और तालिबानियों के बीच हुई झड़पों के दौरान आहत होने से मौत हो गई थी।







