हमीरपुर: प्रयास संस्था के कन्वीनर संजीव राजपूत ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था के AT स्किल हब व टाइगर फ़ॉर सिक्योरिटी प्रा. लि के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के लिए मुफ़्त 42 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत होने की जानकारी दी है ।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को सेना , अर्ध सैनिक बलों व सिक्योरिटी सर्विस के क्षेत्र में रोज़गार -स्वरोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास संस्था के AT स्किल हब व टाइगर फ़ॉर सिक्योरिटी प्रा. लि के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के लिए मुफ़्त 42 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत कर दी है।प्रयास संस्था द्वारा 12 जुलाई को कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें 20 युवाओं को ट्रेनिंग देने का प्रावधान था मगर कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए संस्था अभी 15 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
हमीरपुर सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से शुरू किए गये इस कार्यक्रम में पहले बैच की शुरुआत अवाहदेवी स्थित ट्रेनिंग कैम्प में शुरू हो गई है जिसमें रहने ,खाने व जिन प्रशिक्षण का खर्चा संस्था द्वारा उठाया जा रहा है।टाइगर 4 सिक्योरिटी प्रा. लि. देश भर में 17000 कर्मचारियों के साथ प्रमुख संस्थाओं ,कम्पनियों व महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है ।20 युवाओं के इस पहले बैच की ट्रेनिंग में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।यह ट्रेनिंग सेंटर उच्च स्तरीय क्लासरूम व उन्नत तकनीकी से परिपूर्ण है।पहले बैच के समापन व प्लेसमेंट के बाद दूसरे बैच की शुरुआत होगी जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी atskillshub@gmail.com एवं 8130082213 मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।







