हिमाचल प्रदेश समेत समूचे देश के साथ वैश्विक बीमारी कोविड-19
संक्रमण की रोकथाम के लिए सजगता, दृढ़ता और तनमयता से तैयार है, इस तैयारी की समीक्षा करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री भारत सरकार डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदेश के इन प्रयासों को सराहा है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव आर.डी. धीमान ने बताया कि मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर की केन्द्रीय मन्त्री के साथ कोरोना वायरस के निवारक एवं उपचारक उपायों एवं तैयारियों को लेकर एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक के दौरान उचित दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस समय प्रदेश में कुल 6 डेडिकेटिड कोविड अस्पताल, 11 डेडिकेटिड हेल्थ सेन्टर एवं 24 डेडिकेडिट कोविड केयर सेन्टर अधिसूचित किए गए हैं। डेडिकेटिड कोविड केयर सेन्टर में लगभग 1300 बैड उपलब्ध हैं एवं डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेन्टर में लगभग 500 एवं डेडिकेटिड कोविड अस्पताल में लगभग 600 बैड उपलब्ध हैं। प्रदेश में इस वक्त लगभग 115 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लक्षण रहित एवं बहुत कम लक्षणों वाले पोजिटिव लोगों को डेडिकेटिड कोविड केयर सेन्टर में रखा जा रहा है। मध्यम तीवर्ता वाले पोजिटिव वाले लोगों को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेन्टर में रखा जा रहा है एवं यदि किसी पॉजिटिव व्यक्ति में गम्भीर लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें डेडिकेटिड कोविड अस्पताल में रखा जाएगा। इस तीन स्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत इन स्वास्थ्य संस्थानों को आपस में लिंक कर दिया गया है। यहां पर उपयुक्त मात्रा में स्टॉफ का प्रावधान किया गया है एवं सभी स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेन्टर एवं डेडिकेटिड कोविड इलाज सम्बन्धी, डिसिइन्फेक्शन सम्बन्धी इत्यादि के लिए लगभग 40 प्रकार के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हए हैं एवं सभी से आग्रह है कि दे सभी दिशा-निर्देशों का अपने, अपने प्रियजनों एवं समाज की सुरक्षा के लिए पालन करें।
उन्होंने आगे बताया कि आज प्रदेश भर में 953 लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए, जिसमें 200 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है व 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई है तथा 754 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रदेश में इस समय तक 12,219 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 65 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो सकी है तथा इनमें से 24 अस्पतालों में उपचाराधीन हैं एवं हमारे हेल्थ केयर वर्कर ने बहुत अच्छा काम किया है जिसके चलते इनमें से 39 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।





