विश्वभर में कोरोना पर हो रहे शोध : धीमान
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए समूचे विश्वभर मे शोध चल रहे हैं लेकिन अभी तक इसके प्रति कोई दवाई या वैक्सिन सामने नहीं आई है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी. धीमान ने बताया कि उचित सामाजिक दूरी, बार-बार हाथों को धोना, आंख नाक मुंह इत्यादि को अनावश्यक रूप से ना छूना, खांसते छींकते वक्त शिष्टाचार का पालन करना, फेस कवर/ मास्क का उपयोग करना इत्यादि कुछ जरूरी उपाय है जिनका निरन्तर उपयोग करके आप अपने व अपने प्रियजनों का इस संक्रमण से बचाव कर सकते हैं
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिन में तीस मिनट तक योग-प्राणायाम जरूर करें। गर्भवती महिलाएं, दस वर्ष से कम आयु के छोटे बच्चे और 60 साल की उम्र से अधिक के बुजुर्ग घर से बाहर न निकलें, यही उनके लिए बचाव का सबसे कारगर उपाय है। सरकार ने
भी एडवाइजरी जारी की है कि लॉकडाउन में जो भी ढील दी गई है उसमें भी इन्हें बाहर नहीं निकलना है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम कवारिंटिन रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा होम क्वारण्टीन वाले लोगों की निगरानी के लिए एक कोरोना मुक्त हिमाचल नाम की एप्लीकेशन आरम्भ की है जिससे कोई भी व्यक्ति यदि चिन्हित स्थान से 50 मीटर के दायरे के बाहर जाता है तो उसकी सूचना स्वयं सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों / कर्मचारियों को मिल जाती है इसलिए सभी लोग होम क्वारण्टीन का पालन निर्धारित दिशा-निर्देशोनुसार अवश्य करें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत बीमा योजना में रवारथ्य विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ-साथ निजी अस्पतालों के कर्मचारी व ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत, स्वेच्छिक कार्यकर्ता, लोकल शहरी विभाग के कार्यकर्ता, अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्स कर्मचारी इत्यादि जो कि राज्य/ केन्द्रीय/ स्वायत्त स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा कोविड-19 की गतिविधियों के लिए रेक्युज़िशन किए गए होंगे भी सम्मिलित होंगे एवं उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होने आगे बताया कि आज प्रदेश भर में 482 लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए, जिसमें 228 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है व एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई है तथा 253
लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रदेश में इस समय तक 11269 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 59 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो सकी है तथा इनमें से 18 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं एवं 39 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।






