शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संगीत विभाग में पीएचडी की छात्रा मुस्कान नेगी ने दिल्ली में आयोजित गायन प्रतियोगिता में गोल्डन वॉयस अवार्ड जीता है। दृष्टिबाधित गायिका मुस्कान ने फाइनल राउंड में जुबां पे लागा गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी है। मुस्कान भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आइकॉन हैं।
खिताब में मिली 51 हजार की नकद राशि
वहीं, वह उमंग फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।मुस्कान को खिताब के साथ 51 हजार की नकद राशि दी गई है। मुस्कान ऑडियंस पोल में भी पहले नंबर पर रहीं। गोल्डन वॉयस प्रतियोगिता के लिए आयोजकों ने सितंबर में देशभर के दृष्टिबाधित गायक गायिकाओं से वीडियो क्लिप के रूप में प्रविष्टियां मांगी थीं।
200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। कुल 5 लोग अंतिम राउंड में पहुंचे इनमें से मध्य प्रदेश से 2, राजस्थान और दिल्ली से 1-1 और हिमाचल से मुस्कान शामिल थी।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दृष्टिबाधित लोगों की संस्था नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड और गोल्डन शाइन ट्रस्ट ने दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के ऑडिटोरियम में प्रतियोगिता करवाई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और एनएबी के महासचिव प्रशांत रंजन ने मुस्कान को ‘गोल्डन वॉयस’ का खिताब और 51 हजार रुपये का चेक दिया।
मुस्कान ने जीते कई पुरस्कार
गौरतलब है कि मुस्कान ने गायन की प्रतिभा के बल पर हिमाचल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और अनेक पुरस्कार जीते। 3 वर्ष पहले उन्होंने अमेरिका के 5 राज्यों में जाकर अपने सुरों का जादू बिखेरा था।







